पुस्तकों का विमोचन करते शिवप्रताप शुक्ल (बाएं से तीसरे)। साथ में हैं प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और अन्य अतिथि
गत दिनों शिमला में डॉ. भागचंद चौहान द्वारा लिखित पुस्तक ‘द नॉलेज सिस्टम आफ इंडिया’ और डॉ. कंवर चंद्रदीप और राजीव कुमार द्वारा संपादित पुस्तक ‘एन एंथोलोजी आफ डिस्कोर्सेज आल इंडिया’ का विमोचन हुआ। विमोचनकर्ता थे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल। उन्होंने देश के गौरवशाली इतिहास को पुन: स्थापित करने के लिए साहस के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज दुनिया भारत को विश्वगुरु के रूप में स्वीकार कर रही है, हमें भी इस भावना को स्वीकार करना चाहिए।
‘द नॉलेज सिस्टम आफ इंडिया’ और डॉ. कंवर चंद्रदीप और राजीव कुमार द्वारा संपादित पुस्तक ‘एन एंथोलोजी आफ डिस्कोर्सेज आल इंडिया’ का विमोचन हुआ
इससे पूर्व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि आक्रमणकारियों द्वारा लिखे गए लेखों के आधार पर भारत का इतिहास नहीं लिखा जा सकता। उन्होंने कहा कि इतिहास के कई स्रोत हैं और जब हम उन स्रोतों को जानेंगे तभी हम भारत के इतिहास को समझ पाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान, नेरी द्वारा किया गया था।
टिप्पणियाँ