भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने बताया है कि इस साल गुरु अर्जन देव के ‘शहीदी दिवस’ समारोह में भाग लेने जाने वाले भारत के 215 सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान सरकार की तरफ से वीसा दिया गया है। यह समारोह पाकिस्तान में 8 से 17 जून तक चलने वाला है।
पाकिस्तान में अनेक ऐतिहासिक गुरुद्वारे हैं जहां वर्ष भर प्रमुख उत्सवों को आयोजन किया जाता है। गुरुनानक देव ने जीवन के अनेक वर्ष बिताए थे और गुरु ग्रंथ साहिब के अनेक शबद वहीं रचे थे। करतारपुर का भव्य करतारपुर साहिब गुरुद्वारा विश्व प्रसिद्ध है। भारत से वहां तक जाने के लिए भारत की मोदी सरकार ने एक विशेष गलियारा खुलवाया है, जिससे बड़ी संख्या में भारत के श्रद्धालु लाभान्वित हो रह हैं। हर वर्ष वहां उत्सव के दौरान भारत से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु जाते हैं।
इसी प्रकार गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस भी पूरी श्रद्धा से मनाया जाता है। पाकिस्तान उच्चायोग ने इस साल इस उत्सव के लिए कुल 215 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीसा दिया है। ये सभी 8 जून को वहां पहुंचकर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार भारत से जाने वाले इन तीर्थयात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के प्रति गंभीरता से प्रयास कर रही है। बताया गया है भारत से पाकिस्तान जा रहे ये तीर्थयात्री पाकिस्तान में अपनी यात्रा में गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब तथा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के साथ ही कई अन्य पवित्र स्थानों पर जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तय प्रोटोकॉल में जो प्रावधान दिए गए हैं उनके अनुसार ही भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित हिन्दू व सिख धार्मिक स्थलों का तीर्थ करने जाते हैं। इसी प्रोटोकॉल के अंतर्गत अनेक पाकिस्तानी मजहबी लोग भी हर साल विभिन्न उर्स आदि में शामिल होने के लिए भारत आते रहे हैं।
पाकिस्तान उच्चायोग के अनुसार, एक दूसरे देशों के मजहबी स्थलों का दौरा करने के लिए 1974 में एक प्रोटोकॉल बनाया गया था। यह द्विपक्षीय है यानी भारत से जाने वाले तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान वीसा उपलब्ध कराएगा तो पाकिस्तान से आने वाले मजहबियों का भारत वीसा देगा।
दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सलमान शरीफ ने भारत से जाने वाले तीर्थयात्रियों को उनकी सुखद तीर्थयात्रा के लिए अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं। शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पूरी कोशिश कर रहा है कि तीर्थस्थलों को साफ—स्वच्छ और पवित्र बनाए रखे जिससे तीर्थयात्री वहां सुखद वातावरण में अपना प्रवास पूरा करें।
पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार भारत से जाने वाले इन तीर्थयात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के प्रति गंभीरता से प्रयास कर रही है। बताया गया है भारत से पाकिस्तान जा रहे ये तीर्थयात्री पाकिस्तान में अपनी यात्रा में गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब तथा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के साथ ही कई अन्य पवित्र स्थानों पर जा सकेंगे।
टिप्पणियाँ