प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में दो हजार प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पीएमबीजेके) खोलने की अनुमति देने के निर्णय की प्रशंसा की है। मोदी ने कहा कि यह हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है कि देशभर में महंगी से महंगी दवाएं भी कम कीमत पर उपलब्ध हों।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, “देशभर में महंगी से महंगी दवाएं भी कम से कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सहकारिता क्षेत्र में हुई इस बड़ी पहल से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन और आसान होगा।”
इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट किया था, “सहकारिता क्षेत्र से संबंधित आज एक बड़ा निर्णय लिया गया, जिससे अब पीएसीएस, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र भी खोल पायेंगे। इससे पीएसीएस से जुड़े लोगों की आय बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम कीमत पर दवाइयां मिल पाएंगी। मोदी सरकार सहकारिता क्षेत्र को सशक्त कर इससे जुड़े करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।”
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एस मांडविया के साथ हुई एक बैठक में देशभर में 2000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। देशभर में 2000 पीएसीएस की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के रूप में खोलने के लिए पहचान की जाएगी, इनमें से 1000 जन औषधि केंद्र इस साल अगस्त तक और 1000 दिसंबर तक खोले जाएंगे।
टिप्पणियाँ