केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को चीता परियोजना की समीक्षा की। परियोजना की स्थिति का जायजा लेने के लिए वे कूनो नेशनल पार्क पहुंचे और चितारा गांव में चीता मित्रों से बातचीत की।
इस मौके पर उन्होंने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता पुनर्वास परियोजना निगरानी दल के ग्राउंड स्टाफ के साथ बातचीत की और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए टीम के समर्पण की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण ने संपूर्ण जन दृष्टिकोण अपनाया है। पर्यावरण की रक्षा करने में लोग हितधारक हैं, वे ही समाधान तैयार करने और उन्हें लागू करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार प्रोजेक्ट चीता की सफलता और उन जानवरों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जंगल में चीता के साथ काम करने के अपने 33 साल पुराने इतिहास के साथ, चीता संरक्षण कोष (सीसीएफ), नामीबिया भारत में प्रोजेक्ट चीता की दीर्घकालिक सफलता के बारे में आशान्वित है। सीसीएफ का कहना है कि प्रोजेक्ट चीता सही दिशा पर अग्रसर है।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ