शिविर में जन्मजात बीमारियों से ग्रस्त लगभग 400 बच्चों का इलाज किया गया। इसमें दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों के मरीज भी आए।
हमारे देश में कुछ ऐसी जन्मजात बीमारियां हैं, जिनका इलाज सामान्य तौर पर नहीं है। जैसे मंदबुद्धि, मूकबधिर, गूंगापन आदि। लेकिन दिल्ली के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. बी.एस. जौहरी का मानना है कि इनका इलाज होम्योपैथ में है। अपने दावे को सिद्ध करने के लिए वे हर तीसरे महीने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करते हैं।
डॉ. बी.एस. जौहरी के नेतृत्व में लगभग 20 चिकित्सकों ने रोगियों की चिकित्सा की। शिविर में जितनी भी दवाई लगती है उसे डॉ. जौहरी ही नि:शुल्क उपलब्ध कराते हैं। श्री गोपाल कृष्ण अरोड़ा सांस्कृतिक मंच की संचालिका आरती अरोड़ा ने बताया कि अब तक 1,100 बच्चों का इलाज हो चुका है।
एक ऐसा ही शिविर गत 28 मई को नवीन शाहदरा स्थित श्रीराम सत्संग भवन में ‘आशा की किरण’ नाम से आयोजित हुआ। श्री गोपाल कृष्ण अरोड़ा सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में जन्मजात बीमारियों से ग्रस्त लगभग 400 बच्चों का इलाज किया गया। इसमें दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों के मरीज भी आए।
यह शिविर 2015 से लगातार आयोजित हो रहा है। इस बार के शिविर में डॉ. बी.एस. जौहरी के नेतृत्व में लगभग 20 चिकित्सकों ने रोगियों की चिकित्सा की। शिविर में जितनी भी दवाई लगती है उसे डॉ. जौहरी ही नि:शुल्क उपलब्ध कराते हैं। श्री गोपाल कृष्ण अरोड़ा सांस्कृतिक मंच की संचालिका आरती अरोड़ा ने बताया कि अब तक 1,100 बच्चों का इलाज हो चुका है। शिविर में आने वाले मरीजों और अन्य लोगों को नि:शुल्क भोजन भी कराया जाता है।
टिप्पणियाँ