मुंबई। हिंदू बच्चों के ऑनलाइन गेम के जरिये इस्लाम में कन्वर्ट करने के मामले में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस मुंबई पहुंची है। मुंब्रा के देवरी पाड़ा में रहने वाला शाहनवाज मकसूद खान बच्चों को ऑनलाइन गेम में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करता था। गाजियाबाद और मुंब्रा पुलिस संयुक्त रूप से शाहनवाज खान उर्फ बद्दो की तलाश कर रही है। फोर्ट नाइट ऑनलाइन गेम के जरिये बच्चों को शिकार बनाया जाता था। मुस्लिम लड़के पहचान छिपाकर हिंदू नाम से हिंदू लड़कों के साथ गेम खेलते थे। डिस्कार्ड एप के जरिये ऑनलाइन बात भी करते थे। बद्दो ऑनलाइन गेम खेलने वाले हिंदू बच्चों से कहता था कि अगर इस्लाम कुबूल कर लिया तो गेम कभी नहीं हारोगे।
ठाणे जिले के मुंब्रा पुलिस से जानकारी मिली है कि मुंब्रा के देवरी पाड़ा निवासी शाहनवाज खान ने एक गेम लॉन्च किया है, जिसकी मदद से वह हिन्दू बच्चों को कलमा पढ़ाकर इस्लाम कुबूल करने के लिए मजबूर करता था। इस गेम में वह बच्चों को कहता था कि अगर इस्लाम कबूल कर लिया, तो कभी गेम नहीं हारोगे। उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस मुंब्रा पहुंची है, लेकिन शाहनवाज अपने परिजनों समेत फरार हो गया है।
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले में अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी पुत्र महमूद अंसारी को गिरफ्तार किया था। अब्दुल रहमान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शाहनवाज मकसूद खान मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में फर्जी यूजर आईडी बनाकर गेम खेलने के लिए उपलब्ध करा रहा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ठाणे जिले में हर संभावित ठिकानों पर शाहनवाज खान को खोज रही है। शाहनवाज के पड़ोसियों ने बताया कि उसके परिवार में तीन भाई और एक मां है। शाहनवाज का हर्बल शैंपू बनाने का बिजनेस है। उनके घर पर पिछले हफ्ते से ताला लगा हुआ है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गाजियाबाद के कविनगर में रहने वाले एक अभिभावक ने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा सुबह जिम जाने की बात कहकर घर से निकलता है लेकिन वह मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता है। उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि कहीं उनके बेटे को किसी साजिश में न फंसा दिया जाए। इसके बाद पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाई और इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ