भारतीय रेलवे ने ओडिशा में रेल दुर्घटना के मृतकों की शिनाख्त की अपील की

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने ओडिशा सरकार के सहयोग से बहानगा ट्रिपल ट्रेन हादसे में मृतकों और घायलों के परिवारों से पहचान करने की अपील की है। इसके लिए मृतकों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है।

रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, मित्र और शुभचिंतक मृतक के फोटो के लिंक, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती यात्रियों की सूची और अज्ञात शवों के बारे में जानकारी के लिए https:rcodisha.nic.in/Photos Of Deceased with Disclaimer.pdf लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

रेल मंत्रालय ने कहा कि इस रेल दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों के परिवारों, रिश्तेदारों को जोड़ने के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 चौबीसों घंटे काम कर रहा है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हेल्पलाइन 139 का संचालन किया जा रहा है। साथ ही, बीएमसी हेल्पलाइन नंबर 18003450061, 1929 भी 24×7 काम कर रहा है। नगर आयुक्त कार्यालय, भुवनेश्वर ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जहां से वाहनों के साथ लोगों को या तो अस्पताल या मुर्दाघर, जैसा भी मामला हो, के लिए निर्देशित किया जाएगा। सुविधा के लिए अधिकारियों को लगाया गया है।

(सौजन्य सिंडीकेट फीड)

Share
Leave a Comment