दिल्ली सरकार के सेवा मंत्री सौरभ भारद्वाज ने IAS अधिकारी वाईबीबीजे राजशेखर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक सौरभ भारद्वाज के कार्यालय की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि राजशेखर के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिपोर्ट सौंपी है। साथ ही उन्होंने राजशेखर के तबादले का भी सुझाव दिया है।
दरअसल, IAS अधिकारी राजशेखर दिल्ली सरकार में विशेष सचिव सतर्कता के रूप में तैनात हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि 16 मई को सुबह 3 बजे के आसपास अज्ञात लोगों ने उनके कार्यालय की तलाशी ली और सतर्कता जांच से संबंधित कुछ फाइलों की अवैध रूप से फोटो कॉपी भी की है। इस घटना का उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन में भ्रष्टाचार समेत दिल्ली सरकार के खिलाफ कई आरोपों की जांच राजशेखर कर रहे हैं। इधर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने IAS राजशेखर के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सीएम केजरीवाल को सौंपी अपनी रिपोर्ट में राजशेखर पर घोर अवज्ञा, अनुशासनहीन व्यवहार आदि समेत कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सतर्कता विभाग में राजशेखर की मौजूदगी से विभाग की छवि धूमिल होगी। इसलिए उनका तबादला या उन्हें हटाने की तत्काल जरूरत है। साथ ही उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी मांग की है। दिल्ली सरकार ने राजशेखर को सरकारी काम-काज करने से वंचित कर दिया था। हालांकि बाद में उनको सतर्कता निदेशालय ने बहाल कर दिया।
घोटालों की जांच से बरी होना चाह रहे केजरीवाल : भाजपा
इस मामले में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन का मामला हो या फिर शराब घोटाले की जांच का हो, सभी में केजरीवाल लीपा-पोती करवाकर खुद को बरी करवाना चाहते हैं। इसीलिए वे सतर्कता सचिव के पद पर अपना गुड्डा बैठाना चाहते हैं, जो उनके दबाव में ऐसा कर सके। बता दें कि घोटालों से जुड़ी संवेदनशील फाइले सतर्कता विभाग के पास हैं।
टिप्पणियाँ