मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की पुलिस ने शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिंदवाडा बायपास रोड पर स्थित यार्ड से कॉपर वायर चोरी करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा सिवनी पुलिस ने शनिवार को किया है ।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेंद्र जायसवाल ने बताया कि छिंदवाडा चौक निवासी मोहन दुबे ने एक जून को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उनके छिंदवाडा बायपास रोड पर स्थित यार्ड से अज्ञात चोरों द्वारा कॉपर वायर चोरी कर लिया गया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध भादवि की धारा 379,294,323, 506,34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर शब्बीर (33) पुत्र रमजान खान निवासी वार्ड नंबर 13 अमन कॉलोनी थाना पार्वती आष्टा जिला सीहोर, तोहिद उर्फ उमर मोहम्मद(24) पुत्र रफीक खान निवासी वार्ड नंबर 4 जैन मंदिर के पास बाड़ी थाना बाड़ी जिला रायसेन, राज उद्दीन उर्फ मोंटू(29) पुत्र पीरखान निवासी डोबोरी थाना कालापीपल जिला शाजापुर द्वारा छिंदवाड़ा रोड स्थित यार्ड से कॉपर वायर चोरी करना स्वीकार किया गया।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होनें चोरी किए गए कॉपर वायर को कबाड़ी अबरार (34) पुत्र मोहम्मद इरफान खान निवासी मुकेरि बाड़ी सारंगपुर जिला राजगढ़ को बेचा है। उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस मामले में पुलिस द्वारा आगे बताया गया कि उक्त आरोपियों द्वारा थाना लखनादौन के ग्राम बम्होडी के पिठैरा आश्रम में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर नारायण आश्रम पिठैरा बम्होडी के मंदिर में भी दानपेटी से नगदी एवं अन्नपूर्णा जी की चांदी की पादुका और सोने के गहने, मंगलसूत्र कुल जेवरात सोने-चांदी के पांच तोला कीमती दो लाख 50 हजार रुपए चोरी करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों से घटना में शामिल अन्य आरोपी, घटना में उपयोग किए वाहन एवं घटना में चोरी गई शेष संपत्ति की बरामदगी के लिए आरोपितों को पुलिस रिमांड में लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नगद 2,23,000 रुपए और 100 किलोग्राम कॉपर वायर कीमती 85 हजार रुपए जब्त किया है।
(सौजन्य सिंडीकेट फीड)
टिप्पणियाँ