देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र में मेहूवाला तूतोवाला में मशहूर गैंगस्टर के आवास को पुलिस प्रशासन ने शनिवार को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने दोपहर में उनके दोनों आवास को जेसीबी मशीन से गिरा दिया है ।
जानकारी के अनुसार, देहरादून का हिस्ट्रीशेयर गैंगस्टर अतीक अहमद भू-माफिया है, साथ ही उत्तराखंड के कई थानों में अतीक अहमद के खिलाफ मामले भी दर्ज हैं। करीब एक महीने पहले देहरादून बसंत बिहार पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था,अतीक अहमद की संपत्तियों की देहरादून पुलिस काफी समय से जांचकर रही थी, देहरादून के तूतोवाला मेहुवाला स्थित आवास पर बुल्डोजर चलाया गया ।
देहरादून पुलिस की यूपी पुलिस की तर्ज पर की गई इस कार्रवाई की खासी चर्चा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इनामी/वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में ईनामी गैंगस्टर की गिरफ्तारी हुई थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस को चकमा देते आ रहा अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त अतीक अहमद 25-12-22 से फरार चल रहा था। ईनामी गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
टिप्पणियाँ