मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा गांव में लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा। इस हमले में इंस्पेक्टर क्राइम बृजकिशोर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर कई थानों की फोर्स गांव में पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सरधना पुलिस ने शुक्रवार देर रात सरुरपुर थाना के हर्रा में दबिश देने गई थी। पुलिस को लूट के आरोपित काला पुत्र कय्यूम के अपने घर होने की सूचना मिली थी। इंस्पेक्टर क्राइम ब्रजकिशोर ने पुलिस टीम के साथ गांव में दबिश दी और काला को उसके घर से पकड़ कर ले जाने लगी। पुलिस की दबिश की खबर फैलते ही गांव की महिलाएं पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गईं। महिलाओं को रास्ते से हटाने के लिए पुलिसकर्मी गाड़ी से बाहर निकले तो पीछे से भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस पर हमला होते ही आरोपी बदमाश काला पुलिस गिरफ्त से छूटकर फरार हो गया। इस हमले में इंस्पेक्टर क्राइम बृजकिशोर और दो सिपाही घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स गांव में पहुंच गई। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
क्षेत्राधिकारी सरधना शिवप्रताप सिंह के अनुसार, इस मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। शनिवार सुबह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने भी सरधना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हर्रा में दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों को भीड़ ने डंडा मार दिया। हमले में इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को चोटें आई है। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ