ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और सर एम विश्वेश्वरैया हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। रेलवे ने शनिवार सुबह जारी बयान में इसकी पुष्टि की।
बताया गया है कि 650 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें गोपालपुर, खंतापाड़ा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। राहत और बचाव कार्यों की निगरानी दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में हो रही है।
इस बीच सर एम विश्वेश्वरैया हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हावड़ा लाया जा रहा है। इसमें 1000 यात्री सवार हैं। इसके अलावा एक विशेष ट्रेन चलाई गई है, जो बालासोर से हावड़ा आ रही है। इससे 200 यात्रियों को कोलकात लाया जा रहा है। इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से खाना, चाय और पानी की व्यवस्था की गई है। खड़गपुर स्टेशन पर इन यात्रियों को भोजन मुहैया कराया गया है। ट्रेन के हावड़ा पहुंचने पर भी इन यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।
इन हेल्पलाइन नंबरों से ले सकते हैं जानकारी
रेलवे ने दुर्घटना में प्रभावितों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। पीड़ित परिजन इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।
विजयवाड़ा-0866 2576924
राजमुंदरी-08832420541
समलकोट-7780741268
नेल्लोर-08612342028
ओंगोल-7815909489
गुडूर-08624250795
मुख्यालय वाणिज्यिक नियंत्रण हेल्प लाइन नं- रेलवे: 88516
बीएसएनएल : 040-27788516
एसएलओ हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल- 7382629990
ऑटो – 65601
आरजेवाई हेल्पलाइन
बीएसएनएल नंबर 0883 – 2420541
ऑटो फोन नंबर 65395
टीडीडी हेल्पडेस्क
रेलवे: 64701
बीएसएनएल नंबर: 08818-226162
ईई हेल्प डेस्क
रेलवे: 64201
बीएसएनएल: 08812-232267
BZA हेल्प डेस्क
रेलवे :- 67055
बीएसएनएल :- 0866-2576924
बीपीपी हेल्पडेस्क
रेलवे: 63203
बीएसएनएल नंबर: 08643-222178
ओजीएल हेल्पडेस्क
रेलवे सीयूजी नंबर – 7815909489
एनएलआर हेल्पडेस्क
बीएसएनएल :- 0861-2342028
रेलवे :- 61308
राहत-बचाव कार्य जारी, सेना ने भी संभाला मोर्चा
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि NDRF की 9, ODRAF की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर 300 से ज्यादा लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। इधर भारतीय सेना ने भी कमान संभाल ली है। सेना के पूर्वी कमान के प्रवक्ता हिमांशु तिवारी ने बताया कि सेना की तीन से चार कंपनियां दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि सेना की इंजीनियरिंग टीम बैरकपुर बेस से रात करीब 1:40 बजे रवाना हुई, जबकि तड़के करीब 3:00 बजे खड़गपुर बेस से मेडिकल टीम रवाना हुई है। सुबह करीब 5:00 बजे दो और टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। टीमें पहुंच चुकी हैं। सेना राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। भारतीय वायु सेना की टीम भी राहत और बचाव में मदद कर रही है।
टिप्पणियाँ