भोपाल। हिन्दू छात्राओं के हिजाब पहने हुए पोस्टर जारी होने के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा दमोह जिले की अशासकीय शिक्षण संस्था गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। इस संबंध में लोक शिक्षण सागर संभाग के संयुक्त संचालक ने शुक्रवार को स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विद्यालय के संबंध में गंभीर शिकायतें संज्ञान में आने पर तथ्यों की जानकारी लेकर उसके अनुरूप कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों के निरीक्षण में इस अशासकीय विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए उचित व्यवस्थाएं न किए जाने और बालिकाओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने के तथ्य सामने आए, जिसके फलस्वरूप मान्यता निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। विद्यालय प्रबंधन को मान्यता के नियमों के उल्लंघन का दोषी भी पाया गया है।
सुबह स्कूल प्रबंधन ने जताया था खेद
इससे पहले गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में स्कूल प्रबंधन ने हिजाब को हटा दिया और लब पे दुआ बनकर गीत की जगह जन गण मन गाने की बात कही। इसके साथ ही प्रबंधन ने इस मामले में खेद भी जताया है। शुक्रवार सुबह गंगा जमना स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद इदरीस ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि संस्था के बच्चों का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आया। बच्चों को बधाई देने के लिए एक फ्लैक्स लगाया गया था इस पर कुछ संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज की गई। स्कूल यूनिफार्म से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई है तो वह इसके लिए खेद जताते हैं और अब जन गण मन ही स्कूल में गाया जाएगा।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ