वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट से कस्टम टीम ने जांच के दौरान एक करोड़ से अधिक रुपये का सोना बरामद किया है। टीम ने सोने के 16 बिस्किट बरामद किए हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान IX-184 आया था। कस्टम विभाग की टीम शारजाह से आए यात्रियों की जांच कर रही थी, लेकिन किसी के पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से यात्रियों के गतिविधियों को जांचा जा रहा है। फुटेज में कोई संदिग्ध दिखेगा तो पूछताछ की जाएगी।
रूटीन चेकिंग के दौरान शौचालय से 1866.100 ग्राम के सोने के 16 बिस्किट काले रंग की पॉलिथीन में रखे हुए मिले। बरामद हुआ सोना विदेशी है। विमान आने-जाने से पहले जिन यात्रियों ने शौचालय का इस्तेमाल किया था, उनके फुटेज को खंगाला जा रहा है। इससे पहले भी कई यात्री शारजाह से सोना लेकर एयरपोर्ट तक आ चुके हैं, लेकिन सुरक्षा जांच में पकड़े गए हैं। इस बार सोना लेकर आने वाला व्यक्ति फरार है।
Leave a Comment