आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। लखनऊ से लेकर जिले के आलाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसओजी, एटीएस और लोकल पुलिस की टीम को सक्रिय कर दिया। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ, जीआरपी व सिधारी थाने की पुलिस संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल करने में लग गईं। पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर मोहम्मद फारुख को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि आजमगढ़ के अतरौलिया निवासी फारुख के मोबाइल से धमकी भरा फोन किया गया था। फारुख को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका कहना है कि उसे बम और धमकी के बारे में कोई जानकारी नहीं। पूछताछ में फारुख ने बताया कि तीन दिन से उसका दामाद एजाज अहमद घर पर था। कुछ बातों को लेकर परिवार से उसका विवाद चल रहा है। मुझे फंसाने के लिए एजाज ने ही भोर में फोन किया होगा। अब पुलिस उसके दामाद की तलाश में है। फारुख के मुताबिक उसका दामाद मोबाइल नेटवर्किंग का भी काम करता है।
टिप्पणियाँ