उत्तर प्रदेश में काशी इन दिनों पर्यटकों का केंद्र बनता जा रहा है। बाबा विश्वनाथ धाम के साथ ही पर्यटकों के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है। गुजरात के भावनगर में तैयार देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी जुलाई के दूसरे सप्ताह तक वाराणसी पहुंच जाएगी। इसके संचालन के लिए चार घाट पर स्टेशन बनाया जाएगा।
15 अगस्त से हाइड्रोजन वाटर टैक्सी का संचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि हाइड्रोजन वॉटर टैक्सी अभी काशी नहीं पहुंची है। 15 जून से यात्रियों की सुविधा के लिए रामनगर से नमोघाट के बीच वाटर टैक्सी चलाई जाएगी। हाइड्रोजन वाटर टैक्सी में यात्रियों की संख्या ज्यादा और सुविधाएं भी अधिक मिलेंगी।
गंगा में प्रदूषण मुक्त जल परिवहन के लिए स्वतंत्रता दिवस पर देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी काशी के नमो घाट पर लॉन्च होगी। रमेश चंद्र पांडेय, सहायक जलीय संरक्षक, भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने बताया कि गंगा में उतरने वाली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी के सुगम यातायात के लिए चार घाटों पर हाइड्रोजन स्टेशन और चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए सर्वे शुरू कराया गया है। इसमें नमो घाट, शिवाला घाट, रविदास घाट और ललिता घाट पर यह स्टेशन बनाया जाएगा। गुजरात के भावनगर में तैयार देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी जुलाई के दूसरे सप्ताह तक वाराणसी पहुंच जाएगी।
हाइड्रोजन वाटर टैक्सी का किराया ईंधन के खर्च के आधार पर और फेरे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सड़क पर यातायात का दबाव कम करने के लिए इस पहल को साकार किया जा रहा है। अभी फिलहाल काशी पहुंची साधारण 6 वाटर टैक्सी से शुरुआत की जाएगी। यात्रियों से 15 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ