प्रयागराज। पूर्व विधायक विजय मिश्र के साथी-करीबियों पर कार्रवाई जारी है। भदोही पुलिस गुरुवार को अल्लापुर स्थित मकान को कुर्क करने पहुंची। यह मकान विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्रा की पत्नी इंदू मिश्रा के नाम पर दर्ज है। ये प्रॉपर्टी विजय मिश्र की बेनामी संपत्ति है। पुलिस द्वारा मकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। मकान की कीमत करोडों रुपये बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मकान के एक हिस्से को अधिवक्ता विपिन शुक्ला ने बतौर किराए पर लिया है। किरायादारी का विवाद होने के बाद न्यायालय मे वाद दाखिल किया गया था, जिसका मुकदमा अधिवक्ता और इंदू मिश्रा के बीच चल रहा है। पुलिस ने किराएदार को मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। इसके साथ ही कुर्की की तैयारी शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्र का मकान कुर्क करने के लिए ज्ञानपुर भदोही जनपद की पुलिस प्रयागराज में शिवनगर कालोनी अल्लापुर पहुंची। भदोही के जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस मकान को कुर्क करने का आदेश पिछले साल दिसंबर में जारी किया था। मनीष मिश्रा भी पूर्व विधायक विजय मिश्रा के साथ गैंगस्टर सहित कई मुकदमों में नामजद आरोपित है। अल्लापुर के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में मनीष मिश्र के एमआईजी 13 नम्बर मकान में अधिवक्ता विपिन शुक्ला बतौर किराएदार रहते हैं। भदोही पुलिस ने किराएदार को कुछ घंटे में मकान खाली करने कह दिया है। मकान खाली होने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई पूर्ण करेगी।
टिप्पणियाँ