गुजरात के अमरेली जिले में राजुला विधायक ने तीन युवकों की जान बचाई, जिसकी वजह से उनकी हर तरफ खूब तारीफ हो रही है। बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी ने युवकों की जान बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी थी, और समय रहते विधायक द्वारा उठाए गए इस कदम की वजह से तीन युवकों की जान बच पाई, हालांकि एक की मौत हो गई।
दरअसल, ये पूरा मामला राजुला के पटवा गांव का है। जहां बुधवार को दोपहर के वक्त चार युवक समुद्र में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वह समुद्र के गहरे पानी में फंस गए और डूबने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने राजुला से बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी को सूचना दी, क्योंकि इस बीच विधायक समुद्र किनारे ही मौजूद थे। जिसके कारण किनारे खड़े लोगों ने इस मामले की जानकारी उनको दी। सूचना पाते ही विधायक नाव पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और डूब रहे युवकों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। इस दौरान उन्होंने तीन युवकों पानी से बाहर निकल लिया, लेकिन एक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था। जिसकी तलाश को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तब करीब दो घंटे बाद चौथे युवक का शव बरामद हुआ था।
जानकारी के अनुसार, पटवा गांव के पास समुद्र किनारे पर बनी खाड़ी में चार युवक जिनका नाम कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया, और जीवन गुजरिया है, नहाने के लिए गए थे। इस बीच समुद्र में तेज लहरों की वजह से ये चारों संभल नहीं पाए, और बहने लगे, इस बीच ये गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने विधायक को मामले की पूरी सूचना दी। जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से तीन युवकों की जान बचा ली, लेकिन एक युवक जिसका नाम जीवन गुजरिया था, उस युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई।
टिप्पणियाँ