ग्वालियर। शौहर उसके बड़े भाई और तीन भतीजों पर रेप का आरोप लगा है। मामला उस समय सामने आया, जब महिला न्याय के लिए (एसपी ऑफिस) जनसुनवाई में पहुंची। उसने लिखित में शिकायत देकर आरोपितों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए गुहार लगाई। उसने पति, जेठ और तीन भतीजों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत लिखित में पुलिस को दी है।
महिला ने बताया कि पिछले साल मई में उसकी शादी उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के काजियाना मोहल्ला एट में हुई थी। वहां पहुंचने पर शौहर ने उसे कमरे में बंद कर दिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया जाने लगा। उसने पहले भतीजों को भेजा, इसके बाद बड़े भाई को। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। किसी को इस बात की खबर देने पर जान से मार देने की धमकी देते थे।
पीड़िता ने बताया कि उसको कभी अपने मायके में माता-पिता से बातचीत भी नहीं करने दिया जाता था। उसने चंगुल से निकलने के लिए शौहर और ससुराल वालों को बताया कि वह यह बात किसी को नहीं बताएगी तब जाकर उसे 24 सितंबर 2022 को ग्वालियर भेजा गया। तब से वह वापस अपने ससुराल नहीं गई है। उसने बताया कि वह न्याय की गुहार यूपी के जालौन जिले के पुलिस थानों में कर चुकी है, पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी मामले में वह यहां ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आई है।
उसने बताया कि वह कई दिनों से यहां आ रही है, लेकिन कोई सुन नहीं रहा। जनसुनवाई में मामला आने के बाद पुलिस ने महिला को जांच-पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा देने का प्रयास किया है। पुलिस का कहना है कि जालौन जिले में वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की गई है, पहले वहां की जांच-पड़ताल की स्थिति जान ली जाए, उसके बाद यहां कार्रवाई करेंगे।
एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में 100 से अधिक शिकायतें सामने आई हैं। इन सभी में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में भी पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में कमी नहीं रखेगी। फिलहाल मामला दो राज्यों के बीच का है, इसलिए जानकारी जुटाई जा रही है। महिला को न्याय मिले, हम भी यही चाहेंगे। जांच के बाद मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
टिप्पणियाँ