चंडीगढ़। देश में एकतरफ जहां विपक्षी एकता का सुर अलापा जा रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार बम फोड़ दिया है। इसकी चपेट में कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आए हैं, जिन्हें पूरे देश में कांग्रेस का दलित मुख्यमंत्री प्रचारित कर ताजपोशी की गई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चन्नी के भतीजे ने खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी दिलाने के लिए एक क्रिकेटर से दो करोड़ रुपये की मांग की थी। मान ने यह दावा संगरूर के दिड़बा और चीमा में तहसील परिसरों की स्थापना के लिए आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए किया। चन्नी ने मान के आरोपों को खारिज किया और मुख्यमंत्री पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
भगवंत मान ने कहा कि जब वह पिछले हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग मैच देखने के लिए हिमाचल प्रदेश में थे तो धर्मशाला में पंजाब के एक क्रिकेटर से मिले थे। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि क्रिकेटर ने उन्हें बताया कि उसने खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था। जब कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे, तो क्रिकेटर से कहा गया था कि उसे नौकरी मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि क्रिकेटर और उसके पिता फिर चन्नी से मिले जिन्हें कैप्टन की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था और चन्नी ने उनसे अपने भतीजे से मिलने के लिए कहा। क्रिकेटर ने उन्हें बताया कि वह चन्नी के भतीजे से मिले जिसने नौकरी के एवज में दो करोड़ रुपये की मांग की। बाद में, पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने मान के दावे को खारिज किया और उन पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
टिप्पणियाँ