मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर मजार पर लगाया गया विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। मुजफ्फरनगर में स्थित एक मजार पर एक हिंदूवादी नेता द्वारा विवादित पोस्टर चस्पा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम मुजफ्फरनगर शहर में टाउनहाल में स्थित वर्षों पुरानी एक मजार पर एक लगाया गया। जिस पर लिखा था कि ‘सभी सनातनी हो और हिंदू भाई बहनों से अपील की है कि पूजा-पाठ और सजदा करने मजार पर ना आए बल्कि अपने हिंदू मंदिरों में देवी देवताओं की पूजा करें। पोस्टर पर चारों ओर जय हिंदू राष्ट्र और निवेदक राजेश गोयल लिखा हुआ था। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने मजार से पोस्टर को हटा दिया।
जब इस मामले में पोस्टर लगाने वाले हिंदूवादी नेता राजेश गोयल से बात की तो उनका कहना है कि सनातन धर्म में कभी भी किसी कब्र या मजार की पूजा पाठ करना नहीं बताया गया है और ना ही कभी हमारे पूर्वजों ने कब्र पर जाकर पूजा पाठ की है इसलिए हमने जनपद वासियों से निवेदन किया है कि होली दिवाली या किसी भी त्योहार पर कोई भी सनातनी पूजा-पाठ या मन्नत मांगने मजार पर ना जाए बल्कि हमारे सनातन धर्म में बहुत से देवी देवता हैं और मुजफ्फरनगर में मंदिरों की कमी नहीं है इसीलिए सभी सनातनी अपने इष्ट देवताओं की पूजा पाठ करने के लिए मंदिरों में जाएं, ना कि कब्र पर जा कर पूजा पाठ करें।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार जिस तरह से अवैध मजारों पर बुलडोजर चला रही है, हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में जितने भी अवैध मजार और कब्र हैं, उन पर ध्वस्तीकरण की कारवाई की जाए।
Leave a Comment