मेरठ। शहर के नए महापौर हरिकांत आहुवलिया के शपथ ग्रहण समारोह में वन्दे मातरम गायन के दौरान ओवैसी पार्टी के पार्षद खड़े नहीं हुए। जैसे ही गीत खत्म हुआ, बीजेपी पार्षदों की उनसे नोकझोंक हो गई। बहस बढ़ती गई और दोनों गुटो में मारपीट हो गई। बीजेपी पार्षदों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी जमकर धुनाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक 90 पार्षदों के निगम में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के चार पार्षद और एक निर्दलीय मुस्लिम पार्षद ने राष्ट्र गीत वन्दे मातरम का अपमान करते हुए अपने स्थान पर खड़े नहीं हुए और बैठे ही रहे। जैसे ही गीत खत्म हुआ तो हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने सभागार में प्रवेश कर बीच बचाव भी किया।
फजल, ताहिर, साहिद, गुड्डी और निर्दलीय रिजवान अंसारी इस हंगामे के दौरान बिना शपथ लिए ही बाहर आ गए और पुलिस कोतवाली में जाकर तहरीर दी है। इन पार्षदों की शपथ भी कल नहीं हो सकी। इन्हें आज निगम में शपथ दिलाई जाएगी।
उधर महापौर हरिकांत का कहना है राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान का सम्मान करना प्रत्येक भारतवासी का सेवा दायित्व है, यदि कोई नहीं करता तो वो इसकी राष्ट्र विरोधी सोच है। उन्होंने कहा कि वो निगम को सभी सहमति से चलाने के पक्षधर हैं। ऐसे में सभी को सेवा भाव से देश हित में राष्ट्रीय सोच के साथ काम करना होगा।
टिप्पणियाँ