बिजनौर । चांदपुर नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीनत पठान गिरफ्तारी के डर से शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंची। उप जिलाधिकारी ने केवल सभासदों को शपथ ग्रहण कराकर कार्यक्रम सम्पन्न किया। शासन द्वारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं सभासदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए 26 मई को पूर्वाह्न 11 बजे का कार्यक्रम निश्चित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद चांदपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मंच पर तीन कुर्सियां डाली गई थी। जिनमें से एक पर उपजिलाधिकारी रितु रानी दूसरी पर ईओ पूर्णिमा तथा तीसरी पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बैठना था। अध्यक्ष के न आने पर जेई उमेश कुमार अध्यक्ष वाली कुर्सी पर बैठे।
कार्यक्रम ठीक 11 बजे शुरू होना था। दी गई सूचना के बाद भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंची। काफी प्रतीक्षा की गई। कुछ देर बाद उप जिलाधिकारी रितु रानी ने केवल 25 निर्वाचित सभासदों को शपथ ग्रहण कराई तथा कार्यक्रम सम्पन्न किया। शपथ हिंदी में ग्रहण कराई गई। चांदपुर नगर पालिका के इतिहास में यह पहला मौका है। जब नवनिर्वाचित अध्यक्ष शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाईं।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वास्थ्य खराब है। इसलिए वह आज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाईं।
ज्ञातव्य हो कि 4 मई को नगर के एक मतदान पर पथराव को लेकर उनके सहित पति शेरबाज पठान (जिलाध्यक्ष काग्रेंस) व दो दर्जन पर कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें शेरबाज पठान को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया था। वह जेल में हैं। गुरुवार को अदालत ने उनकी जमानत अर्जी भी अस्वीकार कर दी है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जीनत परवीन की 15 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगने पर वह मतगणना में मौजूद रही थी। इसके बाद न्यायालय से कोई रिलीफ न मिलने के कारण वह आज अपने पद की शपथ लेने कार्यक्रम में नहीं पहुंची। नगरपालिका में यह चर्चा का विषय रहा।
उधर यह भी चर्चा रही कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय का एक आदेश जिसमें चार सप्ताह का स्टे बढ़ाने का जिक्र है। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसे फर्जी बताया जा रहा है। जब उसकी तहकीकात की गई तो वह संबंधित बाद का आदेश नहीं पाया गया। यह आदेश असली है या नकली इस बात को तो पुलिस विभाग ही जानें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने केवल यह जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आदेश संबंधित रिट का अंश नहीं है। पुलिस के लिए यह चुनौती है की नगर पालिका परिषद चांदपुर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जीनत परवीन प्रकरण में उच्च न्यायालय का आदेश की फर्जी रचना कहां से की गई कौन लोग दोषी हैं।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगरपालिका के मुख्य द्वार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह, पुलिस प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार, शहर इंचार्ज राहुल कुमार, प्रभारी निरीक्षक क्राइम राजेश चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उन्होंने अपनी देखरेख में नगर पालिका में आने वाले हर व्यक्ति की अच्छी तरह से चेकिंग कराई।
टिप्पणियाँ