हरिद्वार । कनखल स्थित श्री कृष्ण निवास आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की दो दिवसीय केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक चल रही है। शुक्रवार को दूसरे दिन बैठक के प्रथम सत्र का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सरकार अतिक्रमण पर कार्य कर रही है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट 30 जून तक तैयार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, जिससे वह प्रदेश व सनातन धर्म के लिए कार्य करते रहें। संतों ने उनसे जो अपेक्षा की है वह उसे पूरा करेंगे। समान नागरिक संहिता लागू होने से सभी के लिए एक ही कानून की व्यवस्था होगी। उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए मॉडल का कार्य करेगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने प्रदेश में लैंड जिहाद पर की जा रही सरकार की कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। बैरागी कैंप में संतों के स्थानों को लेकर उन्होंने कहा कि जो स्थान बैरागी संतों के लिए रिजर्व हैं, उस स्थान को बैरागी अखाड़ों को सरकार द्वारा पट्टे पर दे दिया जाना चाहिए और एक निर्धारित धनराशि सरकार उनसे ले सकती है।
जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने भी लैंड जिहाद के खिलाफ चल रहे अभियान की प्रशंसा की।
बैठक में परम पूज्य महामण्डलेश्वर युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरिजी महाराज, परम पूज्य शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती जी, राम राजेश्वरा जी महाराज, महामण्डलेश्वर विश्वेश्वरानन्द जी महाराज, महामण्डलेश्वर यतीन्द्रानन्द गिरि जी, स्वामी विवेकानन्द जी महाराज, सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा श्री रवीन्द्र पुरी, स्वामी गिरधर गिरि जी महाराज आदि ने अपने-अपने विचार रखे
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के कोने-कोने से आये हुये धर्माचार्यों, सन्त-महात्माओं का एक-एक करके माल्यार्पण करते हुये उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर वीएचपी के दिनेश जी, राजेन्द्र पंकज, अशोक तिवारी, चम्पत राय, मिलिन्द पराडे, नितिन गौतम, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग आदि मौजूद थे
टिप्पणियाँ