गोतस्करी के मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी के हाथ एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। खबर है कि फर्जी निर्यात दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपए दुबई भेजे गये हैं। मनी लॉन्ड्रिंग ही नहीं, फर्जी निर्यात दस्तावेज के माध्यम से केंद्र सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है। आरोप है कि गोतस्करी में सरगना इनामुल हक के 3 भतीजों ने ऐसा किया है। बता दें कि गोतस्करी में संलिप्त इनामुल हक, टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल सहित कई नेता फिलहाल सीबीआई के शिकंजे में हैं।
जांच से हुआ खुलासा
खबरों के अनुसार जनवरी-फरवरी 2017 में दुबई को 36 दिनों में 23 करोड़ के कपड़े एक्सपोर्ट किए गए। जेएचएम एक्सपोर्ट्स महिलाओं की शूट का निर्यात करने वाली कंपनी है। ज्यादा निर्यात के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन भत्ते के रूप में 4 करोड़ 90 लाख रुपये मिले। इन कपड़ों की एक बड़ी खेफ चेन्नै बंदरगाह के माध्यम से निर्यात गई। इसके बाद डीआरआई ने एक्सपोर्ट पैटर्न को लेकर संदेह के चलते 2019 में जांच शुरू की थी। नवंबर, 2019 में, जेएचएम एक्सपोर्ट्स के कोलकाता कार्यालय सहित 11 स्थानों पर तलाशी ली गई। कंपनी के मालिक इनामुल के 3 भतीजे जहांगीर आलम, हुमायूं कबीर और मेहदी हसन हैं। जांच से पता चला कि आपूर्तिकर्ता के रूप में सूचीबद्ध कंपनियां मौजूद नहीं थीं। दस्तावेजों में जिस ट्रक या ट्रेलर में सामान को चेन्नैै बंदरगाह तक पहुंचाने का जिक्र है, वहअसल में होता ही नहीं था। दस्तावेज़ में दुबई में अल फरसा’ और ‘ब्लू आइस ट्रेडिंग’ नाम की 2 कंपनियों के निर्यातकों का उल्लेख है। वे दोनों कंपनियां पूरी तरह से काजगी निकली। वास्तविकता से इनका कोई लेना-देना नहीं है। ईडी ने दावा किया कि गोतस्करी के दिन नकली निर्यात की आड़ में पैसे की तस्करी की गई थी। साथ ही इनामुल के भतीजों ने सरकार को धोखा दिया और धन की चोरी की। इनामुल के भतीजे मेहदी हसन को डीआरआई ने 2020 में गिरफ्तार किया था। निर्यात के लिए सरकार से मिले लगभग 5 करोड़ के प्रोत्साहन भत्ते को वापस करने के बाद मेहदी हसन जमानत पर रहते हुए देश छोड़कर भाग गया।
जमानत मिलने के बाद फरार हो गोतस्कर
ईडी ने गोतस्करी मामले में मेहदी और इनामुल के 3 भतीजों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। लेकिन तीनों आरोपी भाई देश छोड़कर भाग गये। ईडी का दावा है कि जेएचएम भाइयों के पीछे शीर्ष राजनीतिक दल के नेताओं का प्रश्रय है। बता दें कि टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल, उनकी बेटी सुकन्या मंडल और उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन भी गोतस्करी मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं।
टिप्पणियाँ