भगवा कपड़े देख भड़का मौलाना, धमकाते हुए बोला- फिर कभी ऐसे मत आना, “यदि मुस्लिम हुकूमत होती तो तुम्हें ढंग से समझाता”

पीड़ित युवक ने कहा कि मस्जिद के इमाम ने उन्हें न सिर्फ नमाज अदा करने से मना कर दिया बल्कि भगवा कुर्ता पहनने के लिए सरेआम बेइज्जत भी किया।

Published by
WEB DESK

फर्रुखाबाद में जुमे की नमाज पढ़ने गए एक युवक पर मौलवी भड़क गया। मौलवी ने ना सिर्फ युवक को भला बुरा कहा बल्कि उसे धमकाकर मस्जिद से भगा दिया। और विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली।

दरअसल पूरा मामला भगवा रंग से जुड़ा हुआ है। जिस समय युवक मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने गया था उस समय उसने केसरिया रंग का कुर्ता पहन रखा था। जब युवक नमाज अदा करने लगा तो मौलवी की नजर युवक पर पड़ी और उसी समय वह युवक के पास जाकर उसे भला बुरा कहने लगा,। मस्जिद के इमाम ने उन्हें न सिर्फ नमाज अदा करने से मना कर दिया बल्कि भगवा कुर्ता पहनने के लिए सरेआम बेइज्जत भी किया।

आसिफ ने बताया, इमाम ने उससे कहा कि भगवा रंग हिंदूवाद का प्रतीक है। इसलिए उन्हें मस्जिद में भगवा नहीं पहनना चाहिए था। इस पर आसिफ ने इमाम से कहा कि इस्लाम हर रंग के कपड़े पहनने की इजाजत देता है। आसिफ ने सभी रंग अल्लाह के होने का तर्क दिया तो धमकी दी कि कभी भी इस रंग का कपड़ा पहनकर मस्जिद में घुसे तो बुरा अंजाम भुगतना होगा।

वहीं इसके बाद आसिफ ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। आसिफ अली का कहना है कि इमाम ने धार्मिक गतिविधि में शामिल होने की मेरी मौलिक स्वतंत्रता का हनन किया है। इमाम ने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है। कुंवर आसिफ अली ने कहा कि लिबास के रंग के आधार पर मेरे साथ भेदभाव किया गया।

वहीं इस मामले के सोशल मीडिया पर टूल पकड़ने के बाद अब ये मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने इस आसिफ की शिकायत का संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस के सीओ ने बताया कि आसिफ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है और आरोप सही पाए जाने में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share
Leave a Comment