अमरोहा। द केरल स्टोरी मूवी रिलीज होने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथी अब दूसरी तरह के षडयंत्र में जुटे नजर आ रहे हैं। पश्चिम यूपी के जिलों में अचानक ऐसी मुस्लिम लड़कियों टार्गेट किया जा रहा है, जो हिन्दू समाज के लोगों से जरूरत के वक्त किसी भी तरह से मदद मांगती है या कहीं जॉब करते हुए गैरसमुदाय वालों से मेलजोल रखती हैं। मुस्लिम युवती की शिकायत पर अमरोहा पुलिस ने कट्टरपंथियों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ताजा मामला अमरोहा के जिले के थाना गजरौला इलाके का है, जहां मुस्लिम युवती को कट्टरपंथियों ने सरेआम बेइज्जत किया। पुलिस के मुताबिक, थाना सैदनगली क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती गजरौला की एक फैक्ट्री में काम करती है। कारखाने में ड्यूटी करने के बाद वह गांव लौट रही थी। कोई सवारी न मिलने पर एक अन्य फैक्ट्री में काम करने वाले हिन्दू कर्मचारी से बाइक पर लिफ्ट ले ली। गजरौला से बाइक सवार कई मुस्लिम युवकों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। रास्ते में एक सुनसान जगह पर हमलावरों ने युवती और संभल के रहने वाले दूसरी फैक्ट्री के कर्मचारी को रोककर गाली-गलौज हंगामा शुरू कर दिया। युवती को सिवाय अपने समुदाय के लोगों के अलावा किसी और से मेलजोल दोस्ती नहीं रखने की धमकी दी गई। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से निकली और पुलिस में कार्रवाई के लिए दस्तक दी।
थाना एसके वर्मा ने मीडिया को बताया है कि पीड़ित युवती की शिकायत पर हामिद, हारुन, फराहिम, आकिल, अदनान, तहसीन सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। छानबीन में पुलिस को पता लगा है कि घटना में शामिल मुस्लिम लोग व्हाट्सग्रुप से जुड़े हैं। ग्रुप के माध्यम ये वे लोग ऐसी युवतियों के फोटो शेयर कर उनका पीछा करते हैं जो किसी भी तरह से दूसरे समुदाय वालों से मेलजोल रखती हैं या उनके साथ कहीं भी आती जाती हैं। बता दें कि ऐसी ही घटनाएं पश्चिमी यूपी के जिले मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बरेली में सामने आई हैं, जिसमें मुस्लिम युवतियों की घेराबंदी कर उनसे भीड़ ने अभद्रता की। माना जा रहा है कि द केरल स्टोरी मूवी रिलीज के बाद इस्लामिक कट्टरपंथी इस तरह के षडयंत्र कर समाज में नफरत का माहौल पैदा करने में लग गए हैं।
टिप्पणियाँ