उत्तराखंड : ऋषिकेश में G20 बैठक के मेहमानों ने उतारी गंगा मइया की आरती

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

ऋषिकेश । जी20 देशों के प्रतिनिधियों ने आज पावन गंगा की आरती उतारी और भाव विभोर होकर हर हर गंगे के जयघोष किए। परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर स्वामी चिदानंद के सानिध्य में मां गंगा के आचमन के साथ विदेशी मेहमानों ने इस आलौकिक स्मृतियों को अपने साथ संजोया।

जी20 देशों के प्रतिनिधि कल और आज  नरेंद्रनगर स्तिथ रिजॉर्ट में पहुंचे थे आज संध्या के समय सभी देशों के मेहमान और यहां स्वागत में लगे मेजबान परमार्थ निकेतन पहुंचे जहां स्वामी चिदानंद जी और उनके शिष्यों ने शंख ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया। सभी मेहमानों के साथ स्वामी जी ने उन्हे योग दर्शन के विषय में जानकारी साझा की और उन्हे आध्यात्मिक पुस्तकें भेंट की।

इसके बाद पावन गंगा तट पर मां गंगा की आरती शुरू हुई जहां स्वामी जी ने उन्हे गंगा आरती के लिए आमंत्रित किया सभी मेहमानों ने गंगा की आरती  उतार कर मां गंगा  का आशीर्वाद लेने के लिए हर हर गंगे का जयघोष किया और गंगा जल से आचमन भी किया। करीब दो घंटे तक इस अदभुत नजारे को देखने के पश्चात सभी डेलीगेट्स रिजॉर्ट के लिए रवाना हो गए।

Share
Leave a Comment

Recent News