स्टूडेंट्स फॉर सेवा (एसएफएस) एवं जी 20 से सम्बद्ध समूह सिविल-20 ने एक ऐसे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके अंतर्गत भारत में पूरे जी- 20 की अवधि में दोनों समूह मिलकर सिविल-20 के विभिन्न सामूहिक सामाजिक चेतना से सम्बंधित उद्देश्यों के विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों में देश के युवा नागरिकों को संलग्न करने एवं प्रशिक्षित करने एवं जागरूक करने का कार्य करते रहेंगे। इस अवधि में एसएफएस के सभी प्रांतों के प्रतिनिधि मंडलों को सिविल-20 के सभी शिखर सम्मेलनों में स्थाई स्थान प्राप्त रहेगा।
इस सम्बन्ध में एसएफएस यूथ आउटरीच पार्टनर की तरह कार्य करेगा। दोनों समूह युवाओं के बीच 2 महीने की अवधि की इंटर्नशिप भी कराएँगे जिसे एसएफएस का सेवा कार्य समूह, सिविल-20 सचिवालय मिलकर संचालित करेंगे एवं संवाद एवं चर्चा के माध्यम से समाज के मध्य सेवा का विमर्श स्थापित करेंगे। इस सम्बन्ध में इंटर्नशिप में संलग्न युवाओं द्वारा एकत्र शोधपूर्ण जानकारी को शोध पत्र के रूप में तैयार कर प्रकाशित करने कर कार्य भी किया जायेगा।
ज्ञात हो की स्टूडेंट्स फॉर सेवा (एसएफएस) एक स्वतंत्र संगठन है जो देश भर में छात्रों एवं युवा पेशेवरों को सशक्त बनाने और सामाजिक सेवा कार्यो में भी संलग्न करने का कार्य करता है, ताकि वह अपने शिक्षा एवं आजीविका के साथ-साथ एक ऐसे अधिक न्यायसंगत और सतत विकासशील समाज के निर्माण में योगदान दें सकें जहां हर व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के सामान प्राप्त हो सकें। वहीं सिविल-20 एक गतिविधि समूह है जिसका उद्देश्य G20 की निर्णय लेने की प्रक्रिया में प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर देश के नागरिक के भाग लेने के लिए लिए एक मंच की सुविधा प्रदान करना है। यह समूह जी 20 के प्रतिनिधियों को समाज मुद्दे और सिफारिशें प्रदान करने का कार्य करता है।
एसएफएस संयोजक ज्योति चौधरी ने कहा, “ एसएफएस कई वर्षों से युवाओं के सहयोग समाज के बीच लीक से हट कर सेवा कार्य का एक सशक्त विमर्श स्थापित कर रहा है। ऐसे समय में जब भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है तो उसके सह समूह सिविल 20 के साथ जुड़कर कार्य करने हम और अधिक तेजी से सकारात्मक दिशा में कार्य कर सकेंगे। “
सिविल – 20 संयोजक स्वदेश सिंह ने कहा “स्व-प्रेरित युवाओं और छात्रों के एक संगठन के रूप में एसएफएस समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। हम अंतर्राष्ट्रीय विकास विमर्श में सेवा के विचार को स्थापित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
टिप्पणियाँ