अभी तक समाचार मिलते रहे हैं कि पाकिस्तान से तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारत में नशीला और मादक पदार्थ भेज रहे हैं परंतु अब घरेलु तस्कर भी इस काम में ड्रोन का प्रयोग करना शुरू कर चुके हैं।
विशेष कार्यबल ने लोपोके थानाक्षेत्र के गांव चकमिश्री खां के रहने वाले एक तस्कर को काबू किया है, जो लंबे समय से अपना ड्रोन खरीद कर हेरोइन और हथियारों की तस्करी कर रहा था।
आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लक्खा के कब्जे से रिमोट संचालित एक चीन निर्मित ड्रोन, एक किलो 600 ग्राम हेरोइन, एक 32 बोर की पिस्तौल, एक 315 बोर की राइफल, एक टैब व कार बरामद हुई है।
यह जानकारी लुधियाना के सहायक महानिरीक्षक व अमृतसर विशेष कार्यदल के कार्यकारी अतिरिक्त महानिदेशक स्नेहदीप शर्मा व डीएसपी वविंदर महाजन ने दी।
कार्यबल को इस खास अभियान में सफलता छह महीने बाद मिली। इस्लामाबाद (पाकिस्तान) का तस्कर मूसा खान निवासी अपने यहां से हेरोइन और हथियारों की तस्करी कर रहा है।
डीएसपी वविंदर महाजन के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह चकमिश्री खां गांव में तस्कर लक्खा के घर में छापेमारी कर उसे काबू किया गया है। लखबीर सिंह 16 मई 2022 में एसटीएफ के मोहाली थाने में एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम में हुई प्राथमिकी में वांछित है।
टिप्पणियाँ