बरेली। मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और अब बरेली। इस्लामिक कट्टरपंथियों का जहरीला खेल पश्चिमी यूपी में सुनियोजित तरीके से बड़े षडयंत्र की ओर इशारा कर रहा है। बरेली पुलिस ने मुस्लिम संगठन जमात रजा ए मुस्तफा और रजा एक्शन कमेटी से जुड़े हमलावरों खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने एक दिन पहले महिला मित्र के साथ शहर घूमने गए शाहजहांपुर के हिन्दू युवक के साथ ज्यादती की थी। पूरा मामला गुंडई और अराजकता से जुड़ा है, जिसकी इजाजत भारतीय कानून किसी को भी नहीं देता है।
इस्लामिक कट्टरपंथी पश्चिमी यूपी के जिलों में लगातार कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे हैं। बाजार हों या होटल, कट्टरपंथियों की जड़ें इतनी गहरी हैं कि भोले-भाले हिन्दू नौजवान लगातार मुस्लिम भीड़ का निशाना बन रहे हैं। हाल के दिनों में पश्चिमी यूपी के दूसरे हिस्सों में जिस तरह की जिहादी घटनाएं देखने को मिली थीं, अब वैसा ही मामला यूपी वेस्ट के बरेली जिले से प्रकाश में आया है। रेलवे में जॉब कर रहा हिन्दू युवक अपनी मुस्लिम महिला मित्र के साथ बरेली महानगर क्या घूमने आया, यहां आकर युवा जोड़ा इस्लामिक कट्टरपंथियों के जाल में फंस गया।
युवा जोड़ा जिस गेस्ट हाउस में पहुंचा, वहां का मुखबिर इसलामिक कट्टरपंथियों के लिए काम करने वाला मैनेजर शाबाद निकला। शादाब ने जमात रजा ए मुस्तफा और रजा एक्शन कमेटी के लोगों को खबर कर दी। कुछ ही देर में कट्टरपंथियों की भीड़ गेस्ट हाउस आ गई और हिन्दू युवक और उसकी मुस्लिम गर्लफ्रेंड के साथ गेस्ट हाउस में बंधक बना लिया। इसके बाद युवा जोड़े के साथ ऐसी ज्यादती की गईं कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हमलावरों ने युवा जोड़े को बंधक बनाकर जबरन जैसे चाहे वैसे उनके वीडियो बनाए । उन्हें तरह-तरह से टार्चर किया गया। परेशान युवती लगातार हिम्मत दिखाकर गुंडई कर रही भीड़ कर विरोध करती रही मगर उसकी सुनने वाला कौन था ?
हद तो तब हो गई, जब कट्टरपंथियों ने शाहजहांपुर से आई युवती को कई घंटे बंधक बनाए रखने के बाद गेस्ट हाउस से तब छोड़ा, जब उसके घरवाले आ गए। हिन्दू युवक को इसके बाद भी बहुत देर तक टॉर्चर किया जाता रहा। गुंडई के बाद कट्टरपंथियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कराया तो बरेली पुलिस हरकत में आ गई। मारे दहशत के युवा जोड़ा लिखित में हमलावरों के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सका तो बरेली की थाना सुभाषनगर पुलिस ने वायरल वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेकर हमलवारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एफआईआर में कहा गया है कि हमलावरों ने न सिर्फ युवा जोड़े से अभद्रता की, बल्कि वीडियो बनाकर उनकी निजता को भंग कर पहचान सार्वजनिक की। पुलिस वीडियो के जरिए घटना में शामिल हमलावरों की पहचान कर रही है।
टिप्पणियाँ