जापान में जी7 बैठक और क्वाड समूह की चर्चा में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम टापुओं के देश पापुआ न्यू गिनी पहुंच गए। यहां हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल से अलग जाते हुए जिस तरह से प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनकी भावनापूर्ण अगवानी की वह कूटनीतिक इतिहास में अनोखी घटना के तौर पर दर्ज हो गई।
इस टापू देश में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन’ यानी एफआईपीआईसी के तीसरे शिखर सम्मेलन को संबोधिक किया। इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के बाद मोदी ने प्रशांत क्षेत्र के अनेक देशों के शीर्ष नेताओं से सौजन्य भेंट की और द्विपक्षीय मैत्री के नए आयाम तलाशे। विश्व को दिशा दिखाने वाले एक वैश्विक नेता के नाते फिजी के प्रधानमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान ‘कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ प्रदान किया।
श्री नरेंद्र मोदी और किरिबाती गणराज्य के राष्ट्रपति तनेती मामाउ के बीच भी सौहार्दपूर्ण वार्ता सम्पन्न हुई। मोदी ने कहा है कि हमने दोनों राष्ट्रों के बीच रिश्तों को आगे ले जाने के उद्देश्य से कई विषयों पर चर्चा की है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मार्शल द्वीप समूह के मंत्री कितलांग कबुआ से भी मिले।
उधर पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों में एकता की स्थापना करने और वैश्विक दक्षिण या ‘ग्लोबल साउथ’ का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रशांत के ही एक अन्य द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘एबाकल पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे में गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे से भी भेंट की। बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-पापुआ न्यू गिनी के आपसी संबंधों को आगे ले जाते हुए विकास से जुड़ी साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में ‘तिरुक्कुरल’ पुस्तक के टोक पिसिन भाषा में अनुवाद का भी विमोचन किया। उन्होंने एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन के मौके पर सोलोमन टापू देश के प्रधानमंत्री मनश्शे सोगावारे से भी सौजन्य भेंट की। पापुआ न्यू गिनी में मोदी ने द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ावा देने के विभिन्न तरीकों पर समोआ के प्रधानमंत्री फियामे नाओमी माताफा से भी मुलाकात की।
श्री नरेंद्र मोदी और किरिबाती गणराज्य के राष्ट्रपति तनेती मामाउ के बीच भी सौहार्दपूर्ण वार्ता सम्पन्न हुई। मोदी ने कहा है कि हमने दोनों राष्ट्रों के बीच रिश्तों को आगे ले जाने के उद्देश्य से कई विषयों पर चर्चा की है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मार्शल द्वीप समूह के मंत्री कितलांग कबुआ से भी मिले।
टिप्पणियाँ