पाकिस्तान के किसी मंत्री जबान पर न पहले कोई लगाम रही है, न अब शाहबाज सरकार में कोई लगाम है। सरकार के मंत्री जब जहां जो चाहे उलटे—सीधे बयान देते रहे हैं। इस कड़ी में पड़ोसी इस्लामी देश के रक्षा मंत्री का एक और बयान छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने भारत का सपना सच कर दिखाया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पीटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान के फौजी संस्थानों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाए जाने के संदर्भ में ऐसा बोल गए।
पड़ोसी इस्लामी देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की 9 मई को गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से पाकिस्तान में हिंसा और आगजनी हुई उसे पूरी दुनिया ने देखा। इमरान को भी जिस तरह से हिरासत में लिया गया उसके बाद पूरे देश में उपद्रव शुरू हो गए जो लगातार तीन दिन जारी रहे। पुलिस और सेना भी उपद्रवियों के आगे लाचार नजर आई थी। अब उन्हीं उपद्रवों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं।
उपद्रवियों ने तब सैन्य मुख्यालय और जिन्ना हाउस को भी आगजनी का केन्द्र बनाया था। ऐसे में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की राजनीतिक पार्टी सेना के समर्थन में कसर नहीं छोड़ रही है। पीएमएलएन की तरफ से मोर्चे निकाले जा रहे हैं। सभाओं में पार्टी के नेता इमरान खान पर हमलावर हैं।
रक्षा मंत्री ख्वाजा ने कहा कि 9 मई को पाकिस्तान के अस्तित्व पर हमला हुआ था। इमरान खान और उनके पार्टी वालों ने भारत का सपना ही पूरा किया है। पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी में स्थित है। इमरान के कार्यकर्ताओं ने उसे निशाना बनाया। ख्वाजा आसिफ का कहना था कि सोचें, दंगाइयों का एक ‘पाक स्मारक’ पर हमला करना किया तो ‘शहीद परिवारों पर क्या गुजरी होगी।’
ऐसी ही एक रैली को कल सियालकोट में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ संबोधित कर रहे थे। इमरान को गरियाते हुए उन्होंने बेवजह भारत का नाम लिया और कहा कि फौज के मुख्यालय पर हमला करवाने वाले इमरान खान ने तो जैसे भारत का सपना सच कर दिखाया है। पीएमएल-एन की रैली में ख्वाजा ने पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों में जनरल मुख्यालय पर किए गए हमले को ‘पाकिस्तान के विरुद्ध भारत के मकसदों’ में शामिल बताया।
रक्षा मंत्री ख्वाजा ने कहा कि 9 मई को पाकिस्तान के अस्तित्व पर हमला हुआ था। इमरान खान और उनके पार्टी वालों ने भारत का सपना ही पूरा किया है। पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी में स्थित है। इमरान के कार्यकर्ताओं ने उसे निशाना बनाया। ख्वाजा आसिफ का कहना था कि सोचें, दंगाइयों का एक ‘पाक स्मारक’ पर हमला करना किया तो ‘शहीद परिवारों पर क्या गुजरी होगी।’
पाकिस्तानी रक्षामंत्री आसिफ का आगे कहना था कि एक सियासी नेता आज पाकिस्तान की फौज को निशाना बना रहा है। इसमें वे बाहरी तत्वों का साथ ले रहे हैं। दोबारा सत्ता में आने के लिए यह सब किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इमरान खान की 9 मई को गिरफ्तारी के बाद हुए उपद्रवों में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। देश में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।
टिप्पणियाँ