भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नागालैण्ड के प्रदेश अध्यक्ष तेमजिन एमना एलांग ने रविवार को सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में डा.भूपेन्द्र सिंह की लिखित पुस्तक ‘द कामन सेंस’ का लोकार्पण किया।
इस मौके पर बोलते हुए तेमजिन एमना एलांग ने कहा कि आज सनातन धर्म के लोगों के कारण देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्नति व विकास की दौड़ में देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ शक्तियां देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। मुगलों और अंग्रेजों ने देश को तोड़ने का काम किया, लेकिन सनात्तन के कारण ही हमारी संस्कृति बची।
अनेकता में एकता विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए तेमजिन एमना एलांग ने कहा कि हमें एक दूसरे को स्वीकार करना चाहिए। इतना बड़ा देश है सबका रहन-सहन, खान-पान रूप रंग एक जैसा नहीं हो सकता। इसलिए हम सबको भारतीय होने का गर्व होना चाहिए।
भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने कहा कि देश के इतिहास व भूगोल को बदलने का काम युवा ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमें सनातनी बनाती है। आज अपनी परम्परा व संस्कृति को समझने की जरूरत है।
यूथ एन एक्शन के अध्यक्ष शतरूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने ‘कृष्णवन्तों विश्वमार्यम’ का संदेश दुनिया को दिया। यूथ एन एक्शन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहाकि आज देश के 12 राज्यों में इस संगठन से जुड़कर युवा काम कर रहे हैं।
इस मौके पर केजीएमयू के पूर्व कुलपति डा.एमएलबी भट्ट, डा.मनोज यादव, डा. विजय कुमार, डा.जी.पी.सिंह और प्रशान्त भाटिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव ने किया।
टिप्पणियाँ