दिल्ली के एक स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल में जय श्री राम बोलने पर कई छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। यहां तक कि कक्षा में लगा भगवान श्री राम का पोस्टर भी फाड़ दिया गया। छात्रों के हाथ से कलावा कटवा करके कचरे के डिब्बे में डाल दिया गया। इस बात को लेकर छात्रों में जमकर आक्रोश है। छात्रों का कहना है कि हम श्री राम के भक्त हैं इसलिए जय श्री राम बोलेंगे और कलावा भी पहनेंगे। इस घटना के बाद छात्र अपनी पीड़ा बता रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार यह मामला मयूर विहार फेज-3 स्थित एक निजी स्कूल का है। वायरल वीडियो में छात्र कह रहे हैं कि उन्होंने स्कूल के बाहर जय श्री राम का नारा लगाया था। यह बात स्कूल प्रबंधन को रास नहीं आई और दूसरे दिन छात्रों को सजा के तौर पर स्कूल के 10 चक्कर लगवाए गए। उसके बाद कई छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। छात्रों का कहना है कि एक सर ने भगवान राम का पोस्टर भी फाड़ दिया है।
छात्रों ने बताया इससे पहले उनके हाथ से कलावा कटवाकर कचरे के डिब्बे में डाल दिया था। लेकिन वह फिर से पहनकर आ गए। छात्रों का साफ कहना है कि वे श्रीराम के भक्त हैं, इसलिए कलावा पहनेंगे और स्कूल के मना करने पर नहीं मनेंगे। वहीं, इस मामले में जब हमने संबंधित स्कूल का पक्ष जानना चाहा और उनके वेबसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क किया तो फोन ही नहीं उठा। बता दें कि इस वीडियो को हमारे मंदिर नाम के ट्विटर पेज ने शेयर किया है। हालांकि पाञ्चजन्य इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
टिप्पणियाँ