हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। जमा दो के तीनों संकाय साईंस, कॉर्मस और आर्टस का संयुक्त परीक्षा परिणाम 79.04 प्रतिशत रहा। तीनों संकाय की परीक्षा में एक लाख पांच हजार 69 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 83418 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं, जबकि 13335 को कम्पार्टमेंट आई है। 8139 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। परीक्षा परिणाम दो टर्म के आधार पर आयोजित की गई परीक्षाओं के आधार पर घोषित किया गया है।
बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मार्च माह में आयोजित जमा दो की परीक्षा का परिणाम 79.04 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम रहा है। पिछले साल जमा दो का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा था।
उन्होंने बताया कि टर्म दो के पुर्नमूल्यांकन के लिए अभ्यर्थी पांच सौ जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए चार सौ रूपए प्रति विषय की दर से चार जून तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।
टिप्पणियाँ