सीमा सुरक्षा बल को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब अमृतसर भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों ने दो ड्रोन मार गिराए। जिससे लगभग 15 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों ड्रोन एक ही तरह के हैं। ड्रोन मिलने की घटना के बाद से ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आते उधर धारीवाल और रत्न खुर्द एरिया में यह घटना घटी है। सीमा सुरक्षा बल को पहला ड्रोन शुक्रवार रात 8.55 बजे गांव उधर धारीवाल के करीब मंडराता दिखाई दिया। जिसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। फायरिंग के बीच ड्रोन की आवाज बंद हो गई। तलाशी किए जाने के बाद वहां से ड्रोन बरामद हुए।
वहीं, दूसरा ड्रोन रत्न खुर्द एरिया में मिला। यहां भी रात 9.55 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने आवाज की तरफ फायर की, तो ड्रोन की आवाज बंद हो गई। सर्च के दौरान ड्रोन खेतों में गिरा मिला। रत्न खुर्द एरिया में गिराए गए ड्रोन से दो किलो हेरोइन की खेप बरामद हुई है। इसे पीले रंग के पैकेट में डाल ड्रोन के नीचे बांधा गया था। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ