उन्नाव जनपद के सदर क्षेत्र में इमरान नाम का युवक दूसरी शादी कर रहा था. मैरिज हाल में इमरान शादी कर चुका था. तब तक इमरान की पहली पत्नी सबा बानो, जिला प्रोबेशन अधिकारी और पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इमरान और उसके घरवालों को हिरासत में ले लिया और सबा बानो की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई .
जानकारी के अनुसार, इमरान की शादी वर्ष 2021 में सबा बानो के साथ हुई थी. इमरान की पत्नी सबा बानो को शादी के कुछ महीने बाद घर से निकाल दिया गया. सबा बानो का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में उसके पति इमरान अहमद, सास हमीदा, ससुर अनवर अहमद एवं ननद शाहीन ने उससे दहेज की मांग शुरू कर दी थी. उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज में डेढ़ लाख रुपये और कार की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति इमरान ने उसे घर से निकाल दिया था.
सबा बानो का आरोप है कि न्यायालय में तलाक का मुकदमा विचाराधीन है और इसी दौरान इमरान दूसरी शादी कर रहा था. सबा को पता लगा कि इमरान के घरवालों ने एक गेस्ट हाउस में शादी करा रहे हैं. सबा को काफी पहले ही जानकारी मिल चुकी थी कि इमरान दूसरी शादी करने जा रहा है. सबा ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिकायत भी की थी. जिस दिन शादी हो रही थी उस दिन सबा बानो ने अपर जिलाधिकारी के कार्यलाय में अपनी शिकायत दर्ज कराई. अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव को इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा . उसी समय रात करीब आठ बजे सबा बानो के साथ पुलिस मौके पर गई और इमरान को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति इमरान, सास हमीदा, ससुर अनवार अहमद, ननद शाहीन, नसीम हाजी, अकरम व गुफरान अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है .
टिप्पणियाँ