श्री काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। दूर से आने वाले भक्त अब काशी विश्वनाथ धाम परिसर के अतिथि भवन में रात गुजार सकेंगे। भीमाशंकर भवन में श्रद्धालुओं के रुकने का इंतजाम किया गया है। 560 रुपये देकर एसी डॉरमेट्री बुक कराया जा सकता है। वही डीलक्स रूम में तीन लोगों के साथ बच्चे के रहने की भी सुविधा मिल सकेगी। 4000 रुपये और टैक्स देना होगा।
मंगला आरती के लिए रात में ढाई बजे भक्तों को प्रवेश मिलता था। लोगो को रात बाहर ही गुजारना पड़ता था। अब लोग गेस्ट हाउस में पूरी रात रुक सकेंगे। गेस्ट हाउस को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर और गंगा के किनारे बनाया गया है। इससे लोग रात में अद्भुत अलौकिक दृश्य का आनंद ले सकेंगे। इस गेस्ट हाउस में लग्जरी सुविधाओं के साथ डॉरमेट्री बनाई गई है।
डॉरमेट्री में कुल 36 बेड लगाए गए हैं। तीन फ्लोर में कुल 18 कमरे बनाए गए हैं। एक कमरे में दो बेड लगाए गए हैं। लोग www.southerngrandkashi.com पर जाकर कमरे की बुकिंग और गेस्ट हाउस संबंधी जानकारी ले सकते हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धाम की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। बाबा के भक्त परिसर के अतिथि भवन में रात गुजार सकेंगे। साथ ही मां का भी दर्शन कर पाएंगे।
शिवरात्रि, सावन और अन्य उपवास पर भक्तों को श्री काशी विश्वनाथ धाम में फलाहार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। फूड कोर्ट बाबा के भक्तों को व्रत की थाली में फलाहार परोसेगा।
Leave a Comment