नैनीताल : लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास नगीना आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वाले कब्जेदारों को आज पुलिस प्रशासन ने बल पूर्वक हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद कल ही नैनीताल हाईकोर्ट ने ये अतिक्रमण तुरंत हटाने का निर्देश दिया था।
लालकुआं जंक्शन के पास रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से करीब दो सौ परिवार कच्चे पक्के मकान बनाकर रह रहे थे, जिन्हें हटाने के लिए रेलवे प्रशासन ने कई बार नोटिस भी दिए, लेकिन कब्जेदार कोर्ट चले गए, जिसके बाद कई वर्षों तक ये मामला न्यायिक प्रक्रिया में चलता रहा। हाईकोर्ट के आदेश पर रेलवे ने तीन मई को अतिक्रमण करने वालों को 18 मई तक स्वयं कब्जा छोड़ने का समय दिया था।
कब्जा नहीं छोड़ने की दशा में कल पुनः हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और रेलवे को ये स्थान अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया, जिसके बाद आज सुबह ही बुल्डोजरों और भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर एसडीएम मनीष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस दौरान कब्जेदारों के समर्थन में स्थानीय राजनीतिक दलों के लोग सड़कों पर आकर भारी विरोध करने लगे जिसे पुलिस बल ने लाठियां फटकार कर भगा दिया।
बतादें, कि रेलवे प्रशासन ने लालकुआं रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विस्तार देना है और ये अतिक्रमण उस योजना में बाधक बन रहा था। जिसे आज हटा दिया गया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के पीछे ये भी तर्क दिया जा रहा है, कि हल्द्वानी रेलवे जमीन मामले में हुई सरकार की किरकिरी के बाद जिला प्रशासन ने मामले को लटकाने का कोई जोखिम नहीं लिया और कोर्ट के आदेश मिलते ही 24 घंटे की भीतर रेलवे की जमीन अतिक्रमण मुक्त कर दी।
टिप्पणियाँ