ऋषिकेश । फूलों की घाटी स्तिथ श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के दर्शन ,यात्रियों के 20मई से होने जा रहे है। तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था, यहां गुरुद्वारे से पंज प्यारे जी के नेतृत्व में रवाना हुआ। इस अवसर पर हुई अरदास में उत्तराखंड के राज्यपाल पूर्व लेफ्ट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री प्रेम अग्रवाल भी मौजूद रहे।
राज्यपाल श्री पूर्व लेफ्ट जनरल गुरमीत सिंह ने तीर्थ यात्रियों को बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष के साथ शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा श्री हेम कुंड साहिब ,दशम गुरु हिंद रक्षक गुरु गोबिंद सिंह की पूर्व जन्म की तपस्या स्थली है जिसके दर्शन के लिए लाखो तीर्थ यात्री वहा पहुंचते है।
अभी गुरुद्वारे के आसपास भारी बर्फ जमा है जिसे सेना के जवानों द्वारा हटा कर रास्ता बनाया गया है।गुरुद्वारे के सेवादार वहां कार सेवा में लगे है।बीस मई को गुरुद्वारे के दर्शन सभी के लिए सुलभ हो जाएंगे।
श्री हेमकुंड साहिब की पैदल यात्रा गोविंद घाट से 21 किमी की शुरू होती है रास्ते में घांघरिया गोविंद धाम स्थान में पड़ाव है, यहां से छ किमी की कठिन चढ़ाई है, श्री हेमकुंड साहिब में दिन में एक बजे तक ही दर्शन किए जा सकते है क्योंकि वहां ऑक्सीजन की कमी रहती है जिसकी वजह से यात्रियों को गोविंद धाम रुकना पड़ता है। गोविंद धाम और गुरुद्वारे के यात्रा मार्ग के बीच ही फूलो की घाटी के लिए मार्ग बना हुआ है। यहां के लिए यात्रा शुरू हो जाएगी। श्री हेमकुंड साहिब के बराबर में ही लक्ष्मण मंदिर भी है वहां भी दर्शनार्थी ,दर्शन करने पहुंचते है।
इस अवसर पर श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ