लखनऊ। बाहुबली नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने गोरखपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। तिवारी पूर्वांचल के उन चुनिंदा नेताओं में से थे जो अपने दम पर जीत कर विधायक बनते रहे।
हरिशंकर तिवारी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी दलों की सरकार में मंत्री भी रहे। उन्होंने लोकतांत्रिक कांग्रेस नामक राजनीतिक दल की स्थापना भी की थी। चिल्लूपार विधानसभा सीट से वह 22 साल तक लगातार विधायक रहे। उन्होंने पहला चुनाव वर्ष 1985 में निर्दलीय लड़ा था। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों में शामिल होते रहे।
Leave a Comment