शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले में मुस्लिम टीचर साजिया और कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद अली का कारनामा सामने आने से लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा है। दोनों न जाने कबसे स्कूली बच्चियों का शोषण कर रहे थे। साजिया मासूमों को जाल में फंसाती थी और अली उनके साथ हैवानी हरकतें करता था। डरी-सहमी छात्राओं की आपबीती सामने आई तो इलाके में लोग आक्रोशित हो गए और ऑपरेटर अली को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। विभाग ने सरकारी स्कूल में षडयंत्र सामने आते ही दोनों को सस्पेंड कर दिया है। सच छिपाने पर प्रधानाध्यपक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक, सरकारी स्कूल में छात्राओं के साथ घिनोंना षडयंत्र शाहजहांपुर के तिलहर इलाके में सामने आया है। सरकारी जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने वालीं एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने बताया कि काफी समय से कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली उनके साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था। इस काम में स्कूल टीचर साजिया अनुदेशक अली का पूरा साथ देती थी और स्कूल से निकालने व जान से मारने की धमकी देकर बच्चियों का मुंह बंद कर देती थी। छात्राओं के मुताबिक, अनुदेशक मोहम्मद अली उनको बारी-बारी अकेले कमरे और बाथरूम में ले जाकर गंदी हरकत करता था। जब वो इसकी शिकायत घरवालों से करने की बात कहती थी तो उनको मोहम्मद अली और टीचर साजिया धमकाते थे कि परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा और स्कूल से निकाल दिया जाएगा।
बहुत परेशान होकर एक बच्ची ने घरवालों को स्कूल में हो रहे शोषण के बारे में बताया तो ग्राम प्रधान ने बाकी बच्चियों से भी जानकारी की। उनकी आपबीती सुनकर लोगों का कलेज फट पड़ा। गुस्साए गांववालों ने स्कूल पहुंचकर कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंच गई और मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को स्कूल के बाथरूम में ऐसी आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं, जिन्हें देखकर पूरा शिक्षा विभाग शर्मसार नजर आ रहा है। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की छानबीन में पता लगा है कि गरीब परिवारों की बच्चियां मोहम्मद अली के निशाने पर रहती थीं।
क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने स्कूल पहुंचकर पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए तो सबने रो-रोकर शोषण का सच बयां किया। पुलिस ने पीड़ित बच्चियों का मेडिकल कराया है। स्कूल की दूसरे शिक्षकों का कहना है कि मोहम्मद अली और साजिया हिन्दू परिवारों की बच्चियों को षडयंत्र में फंसाते थे। शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने मीडिया को बताया कि साजिश में शामिल कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली की सेवाएं समाप्त करने की रिपोर्ट भेजी जा रही है। साथ ही सहायक अध्यापक साजिया सहित दो टीचर सस्पेंड कर दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच को विभागीय कमेटी भी गठित कर दी गई है।
टिप्पणियाँ