तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येद्र जैन को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेल में सत्येद्र जैन का अकेलापन दूर करने के लिए अफसर ने उनकी मांग पूरी की थी। अब जेल नंबर सात के सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जानकारी में सामने आया है कि जैन की इच्छा के मुताबिक सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में दो और कैदियों को भेजा था।
समाचार एजेंसी एएनआई ने तिहाड़ जेल के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि जेल नंबर सात के सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सत्येद्र जैन के कहने पर उनके सेल में दो और कैदियों को भेजा था। सत्येद्र जैन ने अवसाद का हवाला देते हुए खुद के लिए सामाजिक संपर्क की जरूरत बताई थी और कुछ कैदियों को उनके सेल में भेजने की मांग की थी। जिसके बाद सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में दो कैदियों को भेजा था। फिलहाल दोनों कैदियों को वापस वहां से हटा दिया गया है।
सत्येद्र जैन ने 11 मई को आवेदन देकर अपना सेल बदलने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि वह डिप्रेशन में हैं और डॉक्टर ने उन्हें लोगों से मिलने जुलने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें अकेलापन महसूस हो रहा है, इसलिए उन्हें कुछ अन्य कैदियों के साथ रखा जाए। उसके बाद 12 मई को सात कैदियों का ट्रांसफर किया गया, जिनमें से दो कैदियों को उनके सेल में भेज दिया गया।
डायरेक्टर जनरल (जेल) संजय बेनिवाल ने बताया कि जेल सुपरिंटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जैन की मांग पूरी करने में पूरी तरह से प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। जिन दो कैदियों को उनके सेल में भेजा गया था। उनका नाम भी जैन ने ही बताया था। जेल प्रबंधन ने इसे लापरवाही माना है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि मनी लॉड्रिंग मामले में सत्येद्र जैन पिछले एक साल से जेल में हैं। इससे पहले भी जेल में मालिश करवाने का उनका वीडियो सामने आया था, उसको लेकर भी जमकर विवाद हुआ था।
टिप्पणियाँ