कांग्रेस की जीत पर कर्नाटक में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published by
WEB DESK

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 और बीजेपी ने 66 सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। इसी बीच बेलगावी जिले में मतगणना केंद्र के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बेलगावी जिले के तिलकवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने मतगणना केंद्र के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न मनाना शुरू किया था, तभी कुछ लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा दिए।

इसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share
Leave a Comment