गाजीपुर । माफिया मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश के अंदर लगातार कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी की सवा करोड़ की बेनामी अचल संपत्ति को गाजीपुर में कुर्क किया। मुख्तार ने अपने करीबी गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर संपत्ति ली थी। करमपूर में स्थित 0.117 और 0.254 हेक्टेयर जमीन गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर थी। आयकर विभाग के अधिकारी अभिषेक सहाय की अगुवाई में पुलिस – प्रशासन की टीम संपत्ति कुर्क करने पहुंची। नोटिस लगाने के बाद मुनादी करवाई गईं।
मौके पर पहुंची टीम द्वारा एलान किया गया कि इस संपत्ति का क्रय – विक्रय या स्थांतरण नही किया जा सकता। मुख्तार अंसारी की करीब 125 करोड़ की बेनामी संपत्ति को चिन्हित किया गया है। प्रदेश भर में लगातार कार्रवाई चल रही है। शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि लखनऊ की टीम आई थी। मुख्तार अंसारी ने अपराध की कमाई से बेनामी संपति को खरीद था। गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर जमीन खरीदी गईं थी।
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और गाजीपुर के भट्ठी मुहल्ला निवासी मुहम्मद जफर खां चंदा व उसके जिलाबदर बेटे फरहान खां की तलाश में पुलिस ने उसके आवास पर दबिश दिया। सीओ हितेंद्र कृष्ण समेत मुहम्मदाबाद सर्किल की भारी पुलिस ने जफर खां चंदा के आवास पर छापेमारी की। दो दिन पहले जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर अंगद राय उर्फ झूलन राय की 7.17 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर ली थी। पुलिस ने यह कार्रवाई भंवरकोले इलाके के शेरपुर गांव में की थी।
टिप्पणियाँ