रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में लव जिहाद, जमीन जिहाद, मजार जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने गदा उठाए सीएम धामी ने राज्य में ऐसे जिहाद के खिलाफ प्रहार करने का संकल्प दोहराया। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सीएम धामी को केसरिया पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें पीतल की भारी भरकम गदा भेंट की गई।
सीएम धामी ने कहा कि हमारे यहां सिविल यूनिफॉर्म कोड कानून का ड्राफ्ट हो रहा है। जून में इसका मसौदा तैयार हो जाएगा और हम इसे लागू कर देंगे। उन्होंने कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए हम देश का सबसे कठोर धर्मांतरण कानून उत्तराखंड में लागू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मजार जिहाद, जमीन जिहाद, लव जिहाद के खिलाफ हमारी सरकार ने सख्त कदम उठा लिए हैं। ये अभियान और तेज किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, यह मेरा संकल्प है।
इस मौके पर रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने कहा कि जिहाद के खिलाफ सीएम धामी की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस अभियान की देशभर में सराहना हो रही है। हमारे राज्य में लव जिहाद, जमीन जिहाद की अति हो चुकी है। मजार जिहाद को लेकर सीएम धामी का जबसे बुलडोजर गरज रहा है तब से उत्तराखंड की जनता में ये विश्वास हुआ है कि हमारा राज्य अब सुरक्षित होने जा रहा है। सीएम धामी हमारे धर्म रक्षक भी है और धाम रक्षक भी। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ