नई दिल्ली। केरल के कोट्टारक्कार तालुक अस्पताल में एक मरीज ने सर्जिकल कैंची से हमला कर एक युवा डॉक्टर की हत्या कर दी। डॉक्टर की पहचान वंदना दास (23) के रूप में हुई है। आरोपी ने बुधवार सुबह डॉक्टर पर हमला किया। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई थी। इलाज के दौरान उसने सर्जिकल कैंची से डॉक्टर वंदना दास पर हमला कर दिया। उसने पांच और लोगों पर हमला किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप के पैर में चोट लगी थी और उसने उस समय डॉक्टर पर हमला किया जब वह उसकी ड्रेसिंग कर रही थीं। उसने सिपाही पर भी हमला किया।
केरल हाईकोर्ट ने डॉक्टर की हत्या के मामले पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने केरल सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। न्यायालय ने कहा कि यदि आप डॉक्टरों की रक्षा नहीं कर सकते तो अस्पतालों को बंद कर दीजिए।
वहीं फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्ड़ा) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार को भेजे अपने पत्र में फोर्डा ने डॉ. वंदना दास के हत्यारे को सख्त सजा के साथ देने के साथ उसके परिवार को उचित मुआवजा भी देने की मांग की है। फोर्डा ने हेल्थकेयर प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की।
फोर्डा ने डॉ. वंदना दास की हत्या के विरोध में सभी डॉक्टर से एकजुटता दिखाने के लिए काली पट्टी लगाकर अपनी ड्यूटी करने की अपील की।
टिप्पणियाँ