बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर स्थित, रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह माननीय डॉ० कृष्ण गोपाल जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा द्वितीय छात्रावास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य जन का भी जीवन सेना के अनुशासित जीवन के समान ही होना चाहिए तथा संविधान का पूर्णत: पालन करना चाहिए, संविधान के अनुसार बाइक सवार प्रत्येक व्यक्ति को हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए तथा तीन सवारियों को एकसाथ बाइक पर नहीं बैठ नहीं बैठना चाहिए, अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए , अनावश्यक बिजली का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि इस प्रकार सामान्य व्यक्ति भी अनुशासन व संविधान पालन करता है तो देश निश्चित रूप से विश्वगुरु बनेगा ।
अनुशासन के साथ-साथ जीवन में शिक्षा तथा संस्कारों का होना बहुत आवश्यक है। यदि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार नहीं तो शिक्षित होकर बड़ी से बड़ी परीक्षाओं को पास करने के बाद उच्च सरकारी सेवाओं को तो पा लेता है किंतु वही व्यक्ति भ्रष्टाचार जैसे कृत्यों में फंस जाता है , जिससे समाज और राष्ट्र की हानि होती है। इसलिए छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा की देनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सभी का आवाह्न करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है, शिक्षा ही राष्ट्र को उन्नत व समृद्ध बनाती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भीष्म मक्कड़ ने कहा कि छात्रों को आधुनिक विषयों के साथ-साथ महापुरुषों के जीवन को पढ़ते हुए उनके विचारों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अजय गोयल ने किया। इस अवसर पर बिडलांस बायोटेक के संस्थापक अशोक बिडलांस, एनबीसीसी निदेशक असीम मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गंगाराम जी विद्यालय के चेयरमैन सी एल बरेजा, प्रबंधक नरेश सिंघल, उपाध्यक्ष डी०के० शर्मा, विद्यालय के डायरेक्टर कर्नल एस पी सिंह , विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद गुप्ता जी सहित प्रबंध समिति के सभी गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
Leave a Comment