पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हिंसा जारी है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक पेशावर, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस दौरान 6 लोगों के मौत की भी खबर है। हालात को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि समर्थकों ने मंगलवार देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की और लाहौर में गर्वनर हाउस को जला दिया है। इसके अलावा कराची के कैंट एरिया में भी हमला किया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को इमरान खान को आर्मी ने अल कादिर यूनिवर्सिटी स्कैम केस में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, इमरान अगले 4-5 दिन तक जांच एजेंसी NAB की कस्टडी में रहेंगे। उन पर अरबों रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इमरान हाईकोर्ट में 2 मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे, जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें अरेस्ट किया।
गिरफ्तारी को बाद पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा था कि हाईकोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्जे में है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरान की कार को भी घेर लिया गया था। वहीं, पीटीआई के एक और नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया था कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने किडनैप कर लिया है। बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पाकिस्तान के कई शहरों में मंगलवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। फिलहाल प्रदर्शन और हिंसक होता जा रहा है।
टिप्पणियाँ